केरल के तोडियप्पुलम में लापता किशोरी मृत पाई गई

केरल के तोडियप्पुलम में लापता किशोरी मृत पाई गई

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 04:17 PM IST

मलप्पुरम (केरल), 16 जनवरी (भाषा) केरल में लापता हुई 16 वर्षीय एक किशोरी शुक्रवार को मलप्पुरम में एक सुनसान जगह पर मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृत लड़की के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके कारण उसकी हत्या होने का संदेह है और इस सिलसिले में कथित तौर पर उसके करीबी एक किशोर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, किशोरी बृहस्पतिवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह करवरकुंडु इलाके से लापता हो गई।

इस संबंध में किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर करवरकुंडु पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि किशोरी अपने स्कूल के पास एक बस पड़ाव पर बस से उतरी थी।

पुलिस के अनुसार, परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर एक नाबालिग लड़के से पूछताछ की गई।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तोडियप्पुलम में रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान वन क्षेत्र से किशोरी का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि शव पर पाए गए चोट के निशान प्रथम दृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

भाषा प्रचेता दिलीप

दिलीप