हिमाचल प्रदेश के सोलन में आग लगने से एक लड़के की मौत, कुछ नेपाली नागरिक लापता
हिमाचल प्रदेश के सोलन में आग लगने से एक लड़के की मौत, कुछ नेपाली नागरिक लापता
शिमला, 12 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के अर्की उपमंडल के पुराने बस स्टैंड इलाके में भीषण आग लगने से आठ वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी और दो अन्य लोग झुलस गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात लगी आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गयीं जहां अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि हादसे में मारे गए लड़के की पहचान बिहार निवासी प्रियांश के रूप में की गयी है। रविवार देर रात करीब 2.45 बजे लगी आग की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आग लकड़ी से बनी एक इमारत से शुरू हुई और अन्य इमारतों तक फैल गई।
शर्मा ने कहा कि घायलों का इलाज अर्की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि 10 से 15 दुकानों और घरों को काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि नेपाल के कुछ लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
अवस्थी ने कहा कि आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अंबुजा संयंत्र के पास अर्की, सोलन, नालागढ़ और शिमला के बोइलुगंज से दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।
भाषा गोला वैभव
वैभव

Facebook


