Najam Sethi Statement: ‘परमाणु बम ‘इस्लामिक’ नहीं बल्कि एंटी इंडिया हथियार’, पाक पत्रकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इजरायल और US को लेकर कही ये बात

Najam Sethi Statement: 'परमाणु बम ‘इस्लामिक’ नहीं बल्कि एंटी इंडिया हथियार', पाक पत्रकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इजरायल और US को लेकर कही ये बात

Najam Sethi Statement: ‘परमाणु बम ‘इस्लामिक’ नहीं बल्कि एंटी इंडिया हथियार’, पाक पत्रकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इजरायल और US को लेकर कही ये बात

Najam Sethi Statement | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 12, 2026 / 07:40 pm IST
Published Date: January 12, 2026 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु बम भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया ‘एंटी इंडिया’ हथियार है।
  • पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
  • पारंपरिक युद्ध में हार की स्थिति में पाकिस्तान परमाणु विकल्प का इस्तेमाल करने का दावा करता है।

नई दिल्ली: Najam Sethi Statement पाकिस्तान की परमाणु नीति और उसकी मंशा को लेकर वहां के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक नजम सेठी ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम पारंपारिक जंग में भारत को कभी नहीं रोक सकते हैं।

Najam Sethi News पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार और पॉलिटिकल कमेंटेटर नजम सेठी ने हाल ही में एक चैनल से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु नीति को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। सेठी के मुताबिक पाकिस्तान का परमाणु बम कोई ‘इस्लामिक बम’ नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया एक ‘एंटी इंडिया’ हथियार है।

‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी पर हस्ताक्षर से साफ इनकार

पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत के साथ एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान को इस समझौते से दूर ही रहना चाहिए। कई ऐसे देशों ने जिनके पास परमाणु बम है, इस समझौते पर आपस में हस्ताक्षर किया है।

 ⁠

जंग में हार का डर और परमाणु विकल्प

पाकिस्तानी पत्रकार ने पाकिस्तान के डर को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे ऊपर पारंपरिक तरीके से हमला किया जाता है तो हम नहीं टिक पाएंगे, तो हमारे पास रक्षा के लिए परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का हक है। उनके अनुसार जब देश के वजूद पर बन आती है, तो पाकिस्तान परमाणु हमला करने का हक रखता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को किसी और देश से कोई खतरा नहीं है और यह बम सिर्फ भारत की धमकी के जवाब में तैयार किया गया है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।