Najam Sethi Statement: ‘परमाणु बम ‘इस्लामिक’ नहीं बल्कि एंटी इंडिया हथियार’, पाक पत्रकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इजरायल और US को लेकर कही ये बात
Najam Sethi Statement: 'परमाणु बम ‘इस्लामिक’ नहीं बल्कि एंटी इंडिया हथियार', पाक पत्रकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इजरायल और US को लेकर कही ये बात
Najam Sethi Statement | Photo Credit: IBC24
- नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु बम भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया ‘एंटी इंडिया’ हथियार है।
- पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
- पारंपरिक युद्ध में हार की स्थिति में पाकिस्तान परमाणु विकल्प का इस्तेमाल करने का दावा करता है।
नई दिल्ली: Najam Sethi Statement पाकिस्तान की परमाणु नीति और उसकी मंशा को लेकर वहां के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक नजम सेठी ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम पारंपारिक जंग में भारत को कभी नहीं रोक सकते हैं।
Najam Sethi News पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार और पॉलिटिकल कमेंटेटर नजम सेठी ने हाल ही में एक चैनल से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु नीति को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। सेठी के मुताबिक पाकिस्तान का परमाणु बम कोई ‘इस्लामिक बम’ नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया एक ‘एंटी इंडिया’ हथियार है।
‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी पर हस्ताक्षर से साफ इनकार
पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत के साथ एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान को इस समझौते से दूर ही रहना चाहिए। कई ऐसे देशों ने जिनके पास परमाणु बम है, इस समझौते पर आपस में हस्ताक्षर किया है।
जंग में हार का डर और परमाणु विकल्प
पाकिस्तानी पत्रकार ने पाकिस्तान के डर को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे ऊपर पारंपरिक तरीके से हमला किया जाता है तो हम नहीं टिक पाएंगे, तो हमारे पास रक्षा के लिए परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का हक है। उनके अनुसार जब देश के वजूद पर बन आती है, तो पाकिस्तान परमाणु हमला करने का हक रखता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को किसी और देश से कोई खतरा नहीं है और यह बम सिर्फ भारत की धमकी के जवाब में तैयार किया गया है।
Pakistan’s dangerous plans for Israel revealed by Najam Sethi. He fears Trump will dump Pakistan after using it like always.pic.twitter.com/RFTQXFkoQd
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) January 12, 2026
इन्हें भी पढ़े:-
- Mardaani 3 Trailer Release: 93 लड़कियां गायब और खूंखार ‘अम्मा’ का खौ राज!.. मर्दानी 3 में खुलेंगे कई राज, 3 मिनट 16 सेकंड का ट्रेलर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
- Surajpur Obscene Dance Video: अश्लील डांस के पीछे नेताओं का हाथ, छत्तीसगढ़ के सरकारी रेस्ट में अर्धनग्न बार डांसरों बुलाकर नचवाया, चौकीदार के खुलासे से मचा हड़कंप

Facebook


