पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में पटरी का रखरखाव करने वाली ट्रेन का डिब्बा बेपटरी हुआ
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में पटरी का रखरखाव करने वाली ट्रेन का डिब्बा बेपटरी हुआ
कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में शुक्रवार को पटरियों का रखरखाव करने वाली ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा-मिदनापुर खंड में पियारडोबा स्टेशन के पास शाम करीब चार बजे रोड़ी ले जा रहा मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया।
उन्होंने बताया कि रेल लाइन पर ट्रेन के आवागमन के लिए मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



