पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी, दो अन्य भी घायल हुए

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी, दो अन्य भी घायल हुए

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी, दो अन्य भी घायल हुए
Modified Date: September 16, 2023 / 10:07 pm IST
Published Date: September 16, 2023 10:07 pm IST

जयपुर, 16 सितंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार सुबह गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान दो गौ तस्कर खेत में गड्ढे में गिरने से घायल हो गए।

पुलिस ने एक कैंटर गाड़ी से चार गोवंश मवेशियों को मुक्त करा गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस एवं एक खाली कारतूस बरामद की हैं।

दौसा की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना सदर की पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में गौ तस्कर गोवंशीय मवेशी भरकर नांगल बैरसी की तरफ आ रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस एवं जिला विशेष डीएसटी टीम ने शुक्रवार रात डेढ़ बजे जिरोता मोड पर नांगल बैरसी की तरफ आ रहे इस वाहन को रोकने का प्रयास किया, उसी दौरान चालक गाड़ी को पीछे ले जाने लगा तो गाड़ी कीचड़ में फंस गई।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार तभी उनमें से चार व्यक्ति नीचे उतर कर गोलियां चलाता हुए ज्वार के खेतों में भाग गए। गाड़ी में चार गोवंशीय मेवशी पैर बांधकर भरे थे। खेतों में भागे तस्करों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई दल को भी बुलाया गया।

राणा के मुताबिक पुलिस टीमों को 6-7 घंटे की तलाश के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को खेत में छुपे तीन बदमाश दिखाई दिए और उनमें से एक बदमाश ने फिर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाब में पुलिस बल ने गोलियां चलायी और साजिद मेव एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

पुलिस के अनुसार साजिद मेव (32) और उसके साथी मोहम्मद रईस मेव (24) एवं इरफान मेव (28) हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में