नोएडा के जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोपी दंत चिकित्सक पर मामला दर्ज |

नोएडा के जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोपी दंत चिकित्सक पर मामला दर्ज

नोएडा के जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोपी दंत चिकित्सक पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  March 19, 2023 / 08:24 PM IST, Published Date : March 19, 2023/8:24 pm IST

नोएडा, 19 मार्च (भाषा) पुलिस को कथित रूप से फोन करके नोएडा के एक जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने पर मानसिक रूप से कमजोर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर-29 पुलिस चौकी के प्रभारी ने बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह आपात हेल्पलाइन पर फोन पर सूचना मिली कि सेक्टर 30 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में बम रखा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना तत्काल स्थानीय चौकी प्रभारी को दी गई और पुलिस की एक टीम तत्काल अस्पताल पहुंची।’’

सिंह ने बताया, ‘‘अस्पताल में जांच के दौरान यह पता चला कि बम होने की सूचना फर्जी है।’’ उनकी तहरीर पर ही दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने अफवाह फैलायी और पुलिस का दुरुपयोग किया।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘डेंटल सर्जरी’ में स्नातक करने वाले 53 वर्षीय चिकित्सक अपनी मां और बहन के साथ सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में रहते हैं। फिलहाल चिकित्सक का इलाज चल रहा है।

सेक्टर-20 के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 177 (जानबूझकर सरकारी कर्मचारी को गलत सूचना देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)