गुवाहाटी, चार सितंबर (भाषा) भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भूपेन हजारिका के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र सात सितंबर को रिलीज किया जाएगा। यह वृत्तचित्र उनकी जन्मशती से एक दिन पहले प्रदर्शित होगा।
फिल्म की निदेशक बबीता शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि 65 मिनट का ‘भूपेन दा अनकट’ नामक वृत्तचित्र असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका की इंग्लैंड यात्रा (1999) के दौरान की झलक पेश करता है, जब वह असम मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों के समूह द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।
उन्होंने बताया कि इस वृत्तचित्र में ‘भूपेन दा’ (जिस नाम से लोग उन्हें प्यार से बुलाते थे) ने अपने बचपन की यादों को विस्तार से साझा किया है। साथ ही, उन्होंने असमिया सिनेमा के अग्रणी ज्योति प्रसाद अग्रवाल जैसी महान सांस्कृतिक हस्तियों के साथ अपने संबंधों और उनके प्रभाव के बारे में भी बताया है।
शर्मा ने कहा कि वृत्तचित्र में ‘भूपेन दा’ ने न्यूयॉर्क में अपनी उच्च शिक्षा की यात्रा, अपनी पत्नी प्रियंवदा पटेल से मुलाकात, उनके रिश्ते की कहानी, साथ ही अपने जीवन दर्शन और विचारधारा के बारे में भी खुलकर बात की है।
उन्होंने कहा, ‘‘भूपेन दा ने अपनी कुछ खुद की लिखी कविताएं भी सुनाई हैं जिनमें से कुछ शायद अब तक प्रकाशित नहीं हुई हैं।’’
शर्मा ने बताया, ‘‘उनकी यादें उनके मन की एक झलक दिखाती हैं, जिनमें उनके विचार, तकलीफें और निराशाएं शामिल हैं। साथ ही कुछ भावुक पल भी हैं, जिनमें उनकी बालसुलभ मासूमियत, सादगी, संवेदनशीलता और खुले व्यवहार का पता चलता है।’’
भाषा खारी नरेश
नरेश