चंडीगढ़, 25 दिसंबर (भाषा) पंजाब के जालंधर जिले से नवंबर में लापता हुए एक युवक के माता-पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बंधक बना लिया है।
युवक के माता-पिता ने केंद्र सरकार से उनके बेटे को भारत वापस लाने का आग्रह किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालंधर के शाहकोट के पास भोयपुर गांव के शरणदीप सिंह (23) दो नवंबर को लापता हो गए थे और तब से नहीं लौटे हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा को अनजाने में पार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने शरणदीप को हिरासत में ले लिया है।
शरणदीप के पिता सतनाम सिंह ने बुधवार को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उनके बेटे को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है।
उन्होंने बताया कि शरणदीप दो नवंबर को अपने दोस्त मनदीप सिंह के साथ घर से निकला था।
सतनाम ने कहा कि उनका बेटा संभवत: किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में सीमा पार कर गया होगा।
उन्होंने बताया कि शरणदीप एक अच्छा पहलवान था, लेकिन कुछ लड़कों से लड़ाई में हाथ में चोट लगने के बाद वह अवसाद में चला गया और नशे का आदी हो गया।
सतनाम ने कहा, ‘‘ दो नवंबर को वह अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। हमें लगा कि वह शाहकोट में होगा।’’
जब शरणदीप वापस नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसके पिता ने बताया कि जब उन्होंने मनदीप से अपने बेटे के बारे में पूछा, तो उसने शुरू में कुछ भी नहीं बताया।
उन्होंने बताया कि मनदीप से दोबारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने शरणदीप को खेमकरण के रट्टोके गांव में छोड़ दिया था।
शरणदीप के परिवार ने सात नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
सतनाम ने कहा, ‘‘हमने उसकी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।’’
सतनाम ने कहा कि 21 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शरणदीप की एक तस्वीर देखी, जिसमें वह कथित तौर पर पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में थे।
सतनाम और उनकी पत्नी अमरजीत कौर ने भारत सरकार से अपने बेटे को पाकिस्तान से वापस लाने का आग्रह किया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश