आधी रात मकान में चल रहा था ये अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया खुलासा

A fake call centre busted in Kolkata : एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है

आधी रात मकान में चल रहा था ये अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया खुलासा

Fake International Call Center

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 15, 2022 10:07 am IST

कोलकाता।  कोलकाता पुलिस ने शहर के गार्डन रीच इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही.. अब तक 340 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक मकान पर छापा मारा और वहां बिना किसी वैध लाइसेंस के चलाए जा रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लौटे पुराने रूप में, विस्फोटक पारी खेलकर टीम को दिलाई शानदार जीत

अधिकारी के मुताबिक, कॉल सेंटर का मालिक वहां से भागने में कामयाब रहा। हालांकि, पुलिस ने मौके से कम से कम 13 लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, चार हार्ड डिस्क और 19 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये लोग कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।’’

यह भी पढ़ें:  कोरोना का अलर्ट.. बच्चे संक्रमित मिले तो तत्काल बंद होगा स्कूल, यहां फिर से बढ़ने लगे केस


लेखक के बारे में