आनंद विहार से लखनऊ जा रही बस में लगी आग, 4 यात्रियों की मौत

आनंद विहार से लखनऊ जा रही बस में लगी आग, 4 यात्रियों की मौत

आनंद विहार से लखनऊ जा रही बस में लगी आग, 4 यात्रियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 25, 2019 2:39 am IST

लखनऊ। दिल्ली के आनंद विहार से चलकर लखनऊ जा रही बस में भीषण आग लग गई। आगने लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, और जब तक बस यात्री उतर पाते तब तक बस में बैठे 4 लोगों जिंदा जल गए। जिसमें एक बच्चा, एक महिला समेत 4 यात्री शामिल है।

ये भी पढ़ें:लोक निर्माण विभाग में धोखाधड़ी, फर्जी डीडी देकर आरोपी ने वसूले रूपए

मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई। इसके साथ ही घटना स्थल पर जिले के आला-अधिकारी समेत डॉक्टरों की मौके पर पहुंच गए है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है फिलहाल अभी तक बस में कितने यात्री मौजूद थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:रायपुर लोकसभा के लिए नामांकन 28 मार्च से, 4 अप्रैल तक दाखिल किया जा सकेगा 

फिलहाल आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के आसपास हुआ है।


लेखक के बारे में