जयपुर : Child Fell In Borewell : राजस्थान के दौसा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक पांच साल का बच्चा आर्यन बोरवेल में गिर गया है। ये घटना दौसा के नांगल राजा वतन के कालीखांड गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बच्चा 100 फिट गहराई पर है, जिसे बचाने का काम जारी है. बोरवेल के पास सुरंग बनाने के लिए खुदाई की जा रही है।
बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके के लिए हुई रवाना हो चुकी है। इसके अलावा घटनास्थल पर नांगल राजावतान पुलिस को चारुल गुप्ता व पापड़दा थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर दौसा विधायक दिन दयाल बैरवा भी मौजूद हैं।
Child Fell In Borewell : बोरवेल के पास सुरंग बनाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन जेसीबी भी और आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है। करीब 15 फीट तक खुदाई की जा चुकी है और लगातार काम जारी है।
Child Fell In Borewell : बता दें कि जिस बोरवेल में आर्यन गिरा है वह तीन साल पहले खोदा गया था। इसके बाद इस पर ध्यान नहीं देने की वजह से लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बोरवेल में बच्चे की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।