ओडिशा के कटक में गैस पाइपलाइन फटने से लोगों के बीच दहशत फैली

ओडिशा के कटक में गैस पाइपलाइन फटने से लोगों के बीच दहशत फैली

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 02:07 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 02:07 PM IST

कटक (ओडिशा), 19 जनवरी (भाषा) कटक शहर के सीडीए क्षेत्र में सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान एक गैस पाइपलाइन फट गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत के लिए आपातकालीन दलों को घटनास्थल पर भेजा गया।

यह घटना सीडीए क्षेत्र के सेक्टर-9 में हुई, जहां ओडिशा उच्च न्यायालय के कई पूर्व न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता रहते हैं।

खुदाई के दौरान एक अर्थमूवर मशीन ‘गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (गेल) की भूमिगत पाइपलाइन से टकरा गई, जिससे पाइपलाइन फट गई। एलपीजी लीक होने से लोगों में दहशत फैल गई।

घटनास्थल पर पहुंचीं कटक की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनन्या अवस्थी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर इलाके को घेर लिया गया है।

दमकल सेवा कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गैस कंपनी की तकनीकी टीम के साथ समन्वय कर रहे हैं।

गेल ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत हो जाने के बाद एलपीजी की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा