Mandi Accident Video: 400 फीट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, मौके पर हुई पांच लोगों की मौत
Mandi Accident Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
Mandi Accident Video
मंडी : Mandi Accident Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। दरअसल, चौहारघाटी के बरधान के पास एक कार 400 फीट नीचे खाईं में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। स हादसे में स्कूली छात्र की भी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
Mandi Accident Video: बताया जा रहा है की सभी लोग दुल्हन के साथ गए बरोट गांव में शादी समारोह से अपने गांव लौट रहे थे। ये हादसा शनिवार रात को दस बजे के करीब हुआ। इस हादसे के कारण मृतकों के गांव में मातम फ़ैल गया है। कार नीचे गिरने के बाद पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। सभी मृतकों का जोगिंदरनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है।
मंडी जिला की चौहारघाटी के वरधाण में एक कार गहरी खाई में गिरी। हादसे में कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले थे, जो बरोट में शादी समारोह में गए थे…#car #Vardhan #Chauharghati #Mandi pic.twitter.com/HZKMq8dCE5
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 27, 2024

Facebook



