Road Accident: 70 फुट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो लोग लापता

Road Accident: 70 फुट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो लोग लापता

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 03:27 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 03:29 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ
  • कार में 5 लोग सवार थे
  • 3 की मौत हो चुकी है, 2 लापता हैं

शिलांग: Road Accident मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक कार के 70 फुट गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शिलांग-डावकी रोड पर रिंगैन के पास रविवार शाम करीब सात बजे हुई।

Read More: Most beautiful cities in the world: दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी.. क्या भारत की कोई जगह है शामिल? देखें तस्वीरों में

Road Accident पुलिस के अनुसार, कार शिलांग से पिनुरस्ला जा रही थी, इस दौरान खतरनाक मोड़ों और कम दृश्यता के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। कई घंटों के प्रयास के बाद सिर्फ तीन शव बरामद किए जा सके हैं।’’

Read More: Independence Day 2025: हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल होने से पहले जानिए तिरंगा फहराने और उतारने के सही नियम 

उन्होंने बताया कि एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग का शव बरामद हुआ जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर निर्माण कार्य 2023 से जारी है। यहां एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘‘सड़क पर कोई संकेतक नहीं हैं, कोई सुरक्षा रेलिंग नहीं है और सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। यह सच में बहुत खतरनाक है।’’

यह हादसा कब और कहां हुआ?

यह दुर्घटना रविवार, 3 अगस्त को शाम करीब 7 बजे शिलांग-डावकी रोड पर रिंगैन के पास हुई।

कार में कितने लोग सवार थे?

पुलिस के अनुसार, कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक गर्भवती महिला भी थी।

अब तक कितने लोगों के शव बरामद हुए हैं?

तीन शव बरामद हुए हैं – एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग का।