उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 02:56 PM IST

महाराजगंज (उप्र), 11 मई (भाषा) जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कुशीनगर के अशोक साहनी (35) के रूप में हुई है ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में एक ईंट भट्ठे पर दीवार ढह जाने से उसके मलबे में कुछ लोग दब गए हैं।

पुलिस ने बताया कि दीवार के नीचे दबे मजदूरों को जेसीबी मशीनों की मदद से जल्द ही बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) आभा सिंह के मुताबिक, घटना के वक्त मजदूर कमजोर दीवार के पास बैठे थे।

सीओ ने कहा, ”जांच के आधार पर हम मामले में कार्रवाई करेंगे।”

भाषा सं जफर नेत्रपाल जोहेब

जोहेब