दस मई को काफी कुछ हुआ, जिसके चलते ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा की गई: कांग्रेस

दस मई को काफी कुछ हुआ, जिसके चलते ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा की गई: कांग्रेस

दस मई को काफी कुछ हुआ, जिसके चलते ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा की गई: कांग्रेस
Modified Date: January 7, 2026 / 12:19 am IST
Published Date: January 7, 2026 12:19 am IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि 10 मई, 2025 को ‘स्पष्ट रूप से बहुत कुछ हुआ’, जिसके कारण अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहली बार घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया गया है।

विपक्षी दल की यह टिप्पणी वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा नियुक्त एक अमेरिकी लॉबिंग फर्म की ओर से एक सार्वजनिक दस्तावेज में यह खुलासा किए जाने के बाद आई है कि उसने प्रस्तावित व्यापार समझौते और ऑपरेशन सिंदूर के ‘मीडिया कवरेज’ सहित कई मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत करने में दूतावास की मदद की थी।

फर्म – एसएचडब्ल्यू पार्टनर्स एलएलसी ने विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम (एफएआरए) के तहत अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) को विवरण प्रस्तुत किया।

 ⁠

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय दूतावास ने कहा कि अमेरिका में विदेशी दूतावासों और व्यावसायिक संगठनों के लिए लॉबिस्ट और सलाहकारों की सेवाएं लेना एक सामान्य प्रक्रिया है।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ’10 मई, 2025 को स्पष्ट तौर पर बहुत कुछ हुआ था, जिसके चलते अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शाम 5:37 बजे ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की पहली घोषणा की।’

कांग्रेस नेता अमिताभ दुबे ने कहा कि 10 मई को जिन तीन अधिकारियों से संपर्क किया गया था, उनमें अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि का होना यह दर्शाता है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर की जा रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के फैसले में व्यापारिक विचार वास्तव में शाामिल रहे होंगे।

भाषा तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में