नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने पुरानी रंजिश के कारण 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 10 बज कर 31 मिनट पर एक महिला की पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल आयी। महिला ने बताया कि उसके पति को गोली मार दी गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान शाहदरा के बलबीर नगर निवासी जोगेंदर राठौर उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसे पीठ में तीन गोलियां लगी हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘परिवार के सदस्य उसे (बिल्ला को) अस्पताल ले गए। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।’
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने राठौर पर नजदीक से गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि हमले का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास और आग्नेयास्त्र के इस्तेमाल का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा