IPS Akash Kulhari Viral Video: आईजी बोले, “किस बात के थाना प्रभारी हो, तुम्हें तो सस्पेंड कर देना चाहिए”.. गिड़गिड़ाने लगा टीआई, दिया ये जवाब..

IPS Akash Kulhari Viral Video: एक फरियादी खेत की मेढ़ टूट जाने और बकरियों से जुड़ी आम समस्या लेकर आईजी आकाश कुलहरी के दफ्तर पहुंचा था। फरियादी सैकड़ों किलोमीटर दूर का सफर कर आईजी दफ्तर पहुंचा था।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 01:09 PM IST

IPS Akash Kulhari Viral Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • लापरवाह टीआई को आईजी की फटकार
  • फरियादी की शिकायत पर सख्त कार्रवाई
  • दो दिन में मांगी प्रगति रिपोर्ट

IPS Akash Kulhari Viral Video: झांसी: उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में अनुशासन कायम करने के लिए राज्य की योगी सरकार संकल्पबद्ध है। सीएम ने निर्देश दिया है कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए आम लोगों के आवेदनों पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई करे और उनकी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करे। वहीं सरकार के इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले अफसरों को शीर्ष अधिकारी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित कर रहे हैं।

Uttar Pradesh Viral Video: फोन लगाकर लगाई लताड़

ताजा मामला झांसी रेंज का है, जहां के पुलिस महानिरीक्षक ने एक आम फरियादी की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखाने और लापरवाही बरतने के आरोपों के बाद मोबाइल फोन पर ही उस टीआई की क्लास लगा दी।

IPS Akash Kulhari Latest News: दो दिनों में माँगी प्रगति रिपोर्ट

IPS Akash Kulhari Viral Video: दरअसल, एक फरियादी खेत की मेढ़ टूट जाने और बकरियों से जुड़ी आम समस्या लेकर आईजी आकाश कुलहरी के दफ्तर पहुंचा था। फरियादी सैकड़ों किलोमीटर दूर का सफर कर आईजी दफ्तर पहुंचा था। उसने बताया कि क्षेत्रीय थानाधिकारी से चार बार शिकायत के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह पुलिस महानिरीक्षक के दफ्तर आने पर मजबूर हो गया। इस शिकायत के बाद नाराज आईजी कुलहरी ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन लगाया और जमकर लताड़ लगाई। देखें पूरा वीडियो।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. वायरल वीडियो में क्या हुआ था?

आईजी कुलहरी ने शिकायत अनदेखी पर टीआई को फोन पर फटकार लगाई।

2. फरियादी किस समस्या के समाधान के लिए पहुंचा था?

फरियादी खेत की मेढ़ टूटने और बकरियों से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा।

3. आईजी ने क्या निर्देश दिए?

थाना प्रभारी से दो दिनों में शिकायत की प्रगति रिपोर्ट मांगी।