Rahul Gandhi Latest Statement || Image- ANI News File
Rahul Gandhi Latest Statement: नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने इस दावे को दोहराया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दिन लोकसभा में दिए गए अपने भाषण के दौरान ‘घबराए हुए’ दिखे और उन्होंने ‘अपमानजनक भाषा’ का प्रयोग किया।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, “उन्होंने (शाह ने) अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके हाथ कांप रहे थे। मानसिक रूप से वे दबाव में हैं, और यह संसद में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। मैंने उनसे जो भी पूछा, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई सबूत पेश किया। मैंने उन्हें खुलेआम अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विषय पर चर्चा करने की चुनौती दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब हर कोई सच्चाई समझ चुका है,”
हमने संसद में हुई ‘वंदे मातरम्’ और SIR की डिबेट में सत्ता पक्ष की धज्जियां उड़ा दी।
अमित शाह सदन में मेंटली डिस्टर्ब थे, बहुत दबाव में थे। उन्होंने सदन में गाली तक दे दी। इसके पीछे कारण है कि वे और उनका पूरा सिस्टम ‘वोट चोरी’ में शामिल था।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/hXJZUzEeLk
— Congress (@INCIndia) December 12, 2025
Rahul Gandhi Latest Statement: वही राहुल गांधी के पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने पूछा कि जब गृह मंत्री बोल रहे थे तो गांधी और विपक्षी इंडिया ब्लॉक “भाग क्यों गए?” पाल ने पूछा, “तो फिर उन्होंने मैदान क्यों छोड़ा? जो लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं, पूरा देश उन्हें देखता रहता है। दो दिन की चर्चा के दौरान उन्होंने (शाह ने) चुनावी सुधारों और एसआईआर से जुड़े सभी सवालों का आईना दिखाया। जब लोग एसआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि एसआईआर को रोकने का कोई कारण नहीं है। तो फिर वे कब तक चुनाव आयोग, मतदाता सूची और ईवीएम को अपनी हार का दोष देते रहेंगे?”