Madhya Pradesh EVM: किराए पर ईवीएम…! छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश इस राज्य को रेंट पर देगा ईवीएम, किराया मात्र 200 रुपए

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 01:12 PM IST

Madhya Pradesh EVM / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश, सिक्किम को राज्य ईवीएम शेयरिंग पॉलिसी के तहत 400 ईवीएम किराये पर देगा।
  • यह पॉलिसी को-ऑपरेटिव फेडरलिज़्म को बढ़ावा देती है और छोटे राज्यों का चुनाव खर्च कम करती है।
  • ईवीएम किराया: प्रत्येक कंट्रोल यूनिट ₹400, प्रत्येक बैलेट यूनिट ₹200; परिवहन खर्च सिक्किम वहन करेगा।

भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ईव्हीएम शेयरिंग पॉलिसी के तहत किराये पर सिक्किम राज्य निर्वाचन आयोग को 400 ईव्हीएम उपलब्ध करायेगा। इस संबंध में गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग दीपक सिंह और सचिव सिक्किम राज्य निर्वाचन आयोग ग्लोरिया नामचू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि ईव्हीएम शेयरिंग के मामले में मध्यप्रदेश पॉयनियर स्टेट है। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम शेयरिंग पॉलिसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को ईव्हीएम किराये पर दी जा चुकी हैं। इसी तरह जम्मू-कश्मीर एवं महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन को भी ईव्हीएम किराये पर देने के लिये एमओयू हो चुका है। अन्य राज्यों के साथ भी एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी को-ऑपरेटिव फेडरेलिजम का बेहतर उदाहरण है। श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश में स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज के एमओयू से सिक्किम और मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के बीच संबंध और सुदृढ़ होंगे।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग दीपक सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2014-15 में स्थानीय निर्वाचन में ईव्हीएम का उपयोग शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम के माध्यम से चुनाव कराने में सहूलियत होने के साथ ही पारदर्शिता भी बनी रहती है। सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ को 2 हजार ईव्हीएम और महाराष्ट्र को 25 हजार कंट्रोल यूनिट और एक लाख बेलेट यूनिट किराये पर दी गयी हैं।

सचिव सिक्किम राज्य निर्वाचन आयोग नामचू ने इस एमओयू पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए ईव्हीएम शेयरिंग पॉलिसी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी सिक्किम जैसे छोटे राज्यों के लिये बहुत उपयोगी है। नामचू ने कहा कि इससे राज्यों का आर्थिक बोझ कम होगा और सरलता से स्थानीय चुनाव कराये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग की जा रहीं निर्वाचन की अन्य नवीनतम तकनीकों के बारे में भी जानकारी मिलेगी, जिसका उपयोग सिक्किम राज्य निर्वाचन आयोग करेगा।

ईव्हीएम को किराये पर देने के लिये प्रति कंट्रोल यूनिट 400 एवं प्रति बीयू 200 रुपये की दर निर्धारित है। किराये की राशि अग्रिम रूप से ली जाती है। ईव्हीएम के परिवहन का पूरा व्यय राज्य निर्वाचन आयोग सिक्किम वहन करेगा। ईव्हीएम मशीन आवश्यक सुरक्षा के साथ ले जानी होगी एवं निर्वाचन के बाद स्वयं ही मध्यप्रदेश के संबंधित जिलों में जमा करानी होगी।

इस दौरान सिक्किम राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव राजेन राय और उप संचालक टी.टी. लेपचा, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव मनोज मालवीय, मुकुल कुमार गुप्ता( प्रभारी ई.वी. एम. शाखा म प्र राज्य निर्वाचन आयोग) , सुतेश शाक्य, संजू कुमारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इन्हे भी पढ़ें:-

मध्यप्रदेश सिक्किम को कितने ईवीएम देगा?

400 ईवीएम।

ईवीएम का किराया कितना है?

प्रत्येक कंट्रोल यूनिट ₹400 और प्रत्येक बैलेट यूनिट ₹200।

ईवीएम का परिवहन खर्च कौन वहन करेगा?

सिक्किम राज्य निर्वाचन आयोग।