असम के हैलाकांडी जिले के एक बाजार में भीषण आग, 20 दुकानें जलकर खाक

असम के हैलाकांडी जिले के एक बाजार में भीषण आग, 20 दुकानें जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 05:40 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 05:40 PM IST

हैलाकांडी (असम), 12 मई (भाषा) असम के हैलाकांडी के रतनपुरबाजार इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम 20 दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गये और एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, यह आग बृहस्पतिवार को आधी रात के करीब लगी और बाजार के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘रतन रोड स्थित बाजार में लगी भीषण आग में कम से कम 20 दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए। आग के कारण एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई।’’

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक दुकान में हुए बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का संदेह है। आग के कारण जिन व्यवसाइयों की दुकानें और प्रतिष्ठान जल गए हैं, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जगह-जगह बिजली कनेक्शन की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा