Fire In Dal Lake
श्रीनगर | Fire In Dal Lake: जम्मू-कश्मीर का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल डल झील जहांं देश के हर कोने से पर्यटक घुमने आते हैं बीते दिन शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां भीषण आग लगने की वजह से कई हाउसबोट जल गए। आग इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में आठ लोगों को बचाया गया। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात की है। फिलहाल इस मामले में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Srinagar | Three dead while eight people were rescued after several houseboats gutted in a massive fire in Dal Lake: J&K Police https://t.co/dM4vIDrmoM
— ANI (@ANI) November 12, 2023