Today News Live Update 12 November: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, 36 से ज्यादा मजदूर फंसे होने की सूचना, बचाव अभियान जारी…
Today News Live Update 12 November: निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, 36 से ज्यादा मजदूर फंसे होने की सूचना, बचाव अभियान जारी...
Today News Live Update 12 November
Today News Live Update 12 November: उत्तराखंड: जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। भले अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुरंग के अंदर कुल कितने श्रमिक फंसे हैं। अभी तक 36 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद वहां बचाव अभियान जारी है।
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद वहां बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/VbTWNUDscn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
Delhi Air Quality Today: नई दिल्ली। देश की राजधानी की आबो हवा अब खराब हो गई है। लोगों को सांस लेने में मुश्किलें होने लगी हैं। बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद ‘खराब’ श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज अधिकतम AQI आनंद विहार पर 282 दर्ज किया गया। इसके बाद आआईटीओ पर 263, पंजाबी बाग में 236 और आरके पुरम में 220 दर्ज किया गया है।
Delhi Air Quality Today: वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा देश के 243 में से 13 शहरों में हवा ‘बेहतर’ रही। बता दें कि 75 शहरों की श्रेणी ‘संतोषजनक’ रही जबकि 109 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ रही। वहीं बांसवाड़ा-भुवनेश्वर सहित 35 शहरों में प्रदूषण का स्तर दमघोंटू रहा, जबकि भागलपुर सहित 11 शहरों में प्रदूषण का स्तर जानलेवा हो गया है।
Air quality across Delhi continues to be in the ‘Poor’ category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 266, in RK Puram at 241, in Punjabi Bagh at 233 and in ITO at 227 pic.twitter.com/RsSjFeXXk6
— ANI (@ANI) November 12, 2023

Facebook



