Pahalgam Terror Attack: देशभर में शुरू हुआ श्रद्धांजलि और संवेदनाओं का दौर, आतंकी हमले में जान गंवाने वालों का आज होगा अंतिम संस्कार

Pahalgam Terror Attack: देशभर में शुरू हुआ श्रद्धांजलि और संवेदनाओं का दौर, आतंकी हमले में जान गंवाने वालों का आज होगा अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 09:28 AM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 09:28 AM IST

Pahalgam Terror Attack/ Image Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का आज अंतिम संस्कार होगा।
  • हमले में कुल 26 पर्यटक मारे गए थे।
  • राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

नई दिल्ली। Pahalgam Terror Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। इस हमले को पुलवामा के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला माना जा रहा है। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाया और गोलीबारी की। हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हो चुकी है। इस हमले में नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट और 2 स्थानीय की भी मौत हो गई। वहीं इस हमले में भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी इस हमले का शिकार हुए हैं। हमले के बाद आज सभी राज्यों के मृतकों का अंतिम संस्कार होगा। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। चारों तरफ मायूसी और मातम है।

Read More: Pahalgam Terror Attack Upadates: एकजुट हुए देशभर के उलेमा.. हर किसी ने की आतंकी घटना की निंदा, सुरक्षा चूक पर भी उठाये सवाल

चेन्नई, तमिलनाडु: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली निवासी मधुसुधा राव के पार्थिव शरीर को चेन्नई लाया गया। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थागई ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया। नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के जीरो निवासी भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी हवाई अड्डे लाया गया। असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ और गुवाहाटी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ पार्थ सारथी महंत ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर तागे हैलियांग को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

 

 

पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया। NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

 

 

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए बेंगलुरु निवासी भारत भूषण के घर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से बातचीत की।

 

 

बेंगलुरु: भाजपा नेता सी.टी. रवि ने #PahalgamTerroristAttack में मारे गए भारत भूषण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “भारत भूषण के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर हमने उनके परिवार से बात की, उनकी पत्नी ने हमें बताया कि उन्होंने आतंकियों से विनती की थी कि वो उन्हें(भारत भूषण) छोड़ दें, उनका एक छोटा बच्चा भी है। लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा और उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा गया, उन्होंने जवाब दिया कि चूंकि वह एक हिंदू हैं, इसलिए उन्हें कलमा पढ़ना नहीं आता। इसलिए उन्हें मार दिया गया। जब उनकी पत्नी ने उन्हें भी मारने के लिए कहा, तो उन्हें कहा गया कि वे जाकर मोदी को इस घटना के बारे में बताएं… वे (आतंकवादी) उन लोगों को काफिर मानते हैं जो इस्लाम का पालन नहीं करते… जब तक यह सोच नहीं बदलेगी, दुनिया में शांति नहीं होगी… हर कोई जानता है कि दुनिया में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र कहां हैं… पहले कदम के रूप में कूटनीतिक कदम आवश्यक थे। अब सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है…”

 

 

राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

 

 

 

बालासोर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने #PahalgamTerroristAttack में मारे गए बालासोर निवासी प्रशांत सत्पथी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार से भी बात की।