महाराष्ट्र के बीड में एक पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र के बीड में एक पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 04:20 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार को पुलिस विभाग में कार्यरत 34-वर्षीय एक कर्मी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि यह कर्मी बीड के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में काम करता था और वित्तीय परेशानियों से घिरा था तथा वह हाल में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा देने के बाद से तनाव में था।

शिवाजीनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अनंत इंगले नामक इस कर्मी ने बीड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप एक पेड़ पर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश