Jodhpur News: स्पा सेंटर में छापेमारी से मचा हड़कंप, दो विदेशी समेत चार युवतियां और दो युवक हिरासत में…देखें वीडियो

Jodhpur News: पुलिस ने दो विदेशी युवतियों सहित चार युवतियों को लिया हिरासत में लिया है। मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। लंबे समय से यहां अवैध व्यापार चलने की पुलिस को सूचना मिल रही थी

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 10:55 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 10:57 PM IST
HIGHLIGHTS
  • स्पा सेंटर अवैध व्यापार चलने की पुलिस को सूचना
  • दो विदेशी युवतियों सहित चार युवतियों को लिया हिरासत में लिया
  • मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया

जोधपुर : Jodhpur News, जोधपुर के पावटा सी रोड इलाके में स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई है। पुलिस ने दो विदेशी युवतियों सहित चार युवतियों को लिया हिरासत में लिया है। मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। लंबे समय से यहां अवैध व्यापार चलने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। यहां महामंदिर थाना क्षेत्र का मामला है।

read more: वैष्णव का वैश्विक ‘इंटरनेट डेटा ट्रांसफर’ के लिए अंडमान को बड़ा केंद्र बनाने का प्रस्ताव

दो सप्ताह पहले भी की गई कार्रवाई

Jodhpur News, इसके दो सप्ताह पहले भी जोधपुर में पुलिस ने गलत एक्टिविटी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दो स्पा और मसाज सेंटर छापा मारकर वहां से आठ महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इन आठ महिलाओं में से तीन विदेशी थी। इनमें एक केन्या और दो थाईलैंड की बताई जा रही थी। विदेशी तीन महिलाओं में एक एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाई गई। इसकी जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है स्पा सेंटर पर कई बड़े बड़े लोग और सरकारी अधिकारी आते थे, यह कार्रवाई शहर के एशियन सागा और स्काई स्टेप स्पा सेंटर पर की गई थी।

read more:  सीतारमण ने युवा नवप्रवर्तकों से लाभप्रदता पर नहीं, रचनात्मकता पर जोर देने को कहा

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन में यह दोनों कार्रवाई शहर के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को की गई। पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ महिला और सात पुरुष हैं। विदेशी महिला के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब और अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस महिला के संपर्क में कितने लोग आए थे। इससे शहर में कितने लोगों में एचआईवी का संक्रमण फैल चुका है। इसके साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि क्या यहां जोधपुर के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी आते थे?