विधवा महिला का यौन शोषण करने के आरोप में एक रिश्तेदार पर मामला दर्ज,

विधवा महिला का यौन शोषण करने के आरोप में एक रिश्तेदार पर मामला दर्ज,

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 10:39 PM IST

जींद (हरियाणा), 30 जनवरी (भाषा) हरियाणा के जींद में सदर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक विधवा का कथित तौर पर यौन शोषण करने और उसे धमकी देने को लेकर पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पति की मौत के बाद जखोली गांव का राजेश उर्फ कमल उसके घर आया और उसने उसके अकेलेपन का फायदा उठा उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके यौन शोषण का सिलसिला पिछले चार साल से जारी है और जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला के अनुसार आरोपी रिश्ते में उसका दूर का देवर है।

महिला थाने की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर राजेश उर्फ कमल के खिलाफ यौन शोषण समेत भादंसं की संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं राजकुमार

ताजा खबर