Patna-Gaya Main Road| Image Credit: IBC24 File Photo
Patna-Gaya Main Road: बिहार के जहानाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां सड़क के बीचो-बीच खड़े पेड़ हादसे को खुलकर दावत दे रहे हैं। इतना ही नहीं, सड़क पर लाइट भी नहीं लगी है, ताकि रात में लोग संभलकर चल सकें। दरअसल, पटना-गया मेन रोड के बीच में दर्जनों पेड़ हैं। 7.48 किमी लंबी इस सड़क बनाई गई, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
जिला प्रशासन ने वन विभाग से मांगी थी अनुमति
स्थानीय लोगों का कहना है कि, जिस तरह से ये सड़क बनाई गई है, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के बीचो-बीच पेड़ होने के कारण पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीच में मौजूद ये पेड़ आने-जाने में परेशानी का कारण होने के साथ-साथ हादसों को भी दावत दे रहे हैं। बता दें कि यहां पिछले दो साल से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जारी है, जिसके लिए करीब 100 करोड़ की लागत को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी। इस दौरान सड़क के बीचो-बीच खड़े दर्जनों पेड़ निर्माण कार्य में बाधा बन रहे थे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने वन विभाग से संपर्क कर इन पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी।
अनुमति नहीं मिलने के बावजूद सड़क का चौड़ीकरण
वन विभाग ने पेड़ काटने की अनुमति देने के बदले वन भूमि की मांग की, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं करने पर अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया गया। लिहाजा निर्माण एजेंसी, पथ निर्माण विभाग ने पेड़ को बीच में ही रखकर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, वन विभाग ने कनौदी ROB से मई गुमटी तक सड़क पर जमा दर्जनों पेड़ हटाने के बदले में जिला प्रशासन से लगभग 14 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया और पेड़ों के चारों ओर सड़क बना दी गई।