प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा
प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा!
Mother-daughter drank acid
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र में प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मचकुंड सरोवर के राजगुरू मंदिर के घाट पर नहाने के दौरान रोहित (17) का पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बिचपुरी गांव के एक ही परिवार के तीन चचेरे भाई धौलपुर में परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देने के बाद तीनों भाई रोहित (17) , राजकुमार (16)एवं प्रशांत (17) मचकुंड सरोवर पंहुचे। इनमें से रोहित और राजकुमार मचकुंड सरोवर के राजगुरु मंदिर के घाट पर नहाने लगे। इस दौरान रोहित का पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया।
Read More: पति के कमजोरी का देवर ने उठाया नाजायज फायदा, भाभी के साथ कर दिया ये बड़ा कांड
उन्होंने बताया कि इस दौरान घाट पर बैठे प्रशांत ने दोंनों भाइयों को डूबता देखकर चिल्लाना शुरू किया। इस पर चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल कृष्ण अवतार गुर्जर ने वर्दी सहित पानी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद कृष्ण अवतार ने राजकुमार को बचा लिया,लेकिन रोहित गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Facebook



