प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा!

प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

Mother-daughter drank acid

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: August 4, 2022 9:26 pm IST

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र में प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र ‌सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मचकुंड सरोवर के राजगुरू मंदिर के घाट पर नहाने के दौरान रोहित (17) का पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।

Read More: पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को रोहित करेंगे कुर्बान! रविंद्र जडेजा और आर अश्विन अब… 

उन्होंने बताया कि बिचपुरी गांव के एक ही परिवार के तीन चचेरे भाई धौलपुर में परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देने के बाद तीनों भाई रोहित (17) , राजकुमार (16)एवं प्रशांत (17) मचकुंड सरोवर पंहुचे। इनमें से रोहित और राजकुमार मचकुंड सरोवर के राजगुरु मंदिर के घाट पर नहाने लगे। इस दौरान रोहित का पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया।

 ⁠

Read More: पति के कमजोरी का देवर ने उठाया नाजायज फायदा, भाभी के साथ कर दिया ये बड़ा कांड 

उन्होंने बताया कि इस दौरान घाट पर बैठे प्रशांत ने दोंनों भाइयों को डूबता देखकर चिल्लाना शुरू किया। इस पर चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल कृष्ण अवतार गुर्जर ने वर्दी सहित पानी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद कृष्ण अवतार ने राजकुमार को बचा लिया,लेकिन रोहित गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।