द्वारका में महिला और उसका एक साल का पोता निर्माणाधीन इमारत से चलती कार पर गिरे, मौत हुई

द्वारका में महिला और उसका एक साल का पोता निर्माणाधीन इमारत से चलती कार पर गिरे, मौत हुई

द्वारका में महिला और उसका एक साल का पोता निर्माणाधीन इमारत से चलती कार पर गिरे, मौत हुई
Modified Date: December 11, 2025 / 09:17 am IST
Published Date: December 11, 2025 9:17 am IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के द्वारका में 45 वर्षीय महिला और उसका एक साल का पोता दुर्घटनावश निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल से चलती कार पर गिर गए। इस घटना में महिला और उसके पोते ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बुधवार को शाम पांच बजकर तीन मिनट पर पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसमें बताया गया कि द्वारका के सेक्टर-15 में एक निर्माणाधीन स्थल पर कुछ श्रमिकों को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें पता चला कि दो लोग ऊंचाई से गिर गए थे और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया था।

 ⁠

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भानेरा गांव के निवासी और मजदूर मुकेश ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उसकी मां हरि बाई और उसका एक वर्षीय बेटा राज दुर्घटनावश इमारत की ऊपरी मंजिल से गिर गए और एक चलती कार की छत पर जा गिरे।

पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आई थीं और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि अपराध दल ने घटनास्थल का मुआयना किया और कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

भाषा गोला सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में