Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज, सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ, 700 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली भी ले रहे है हिस्सा, देखें लाइव

Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज, सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ, 700 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली भी ले रहे है हिस्सा, देखें लाइव

Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज, सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ, 700 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली भी ले रहे है हिस्सा, देखें लाइव

Bastar Olympic 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: December 11, 2025 1:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर ओलंपिक में धमाकेदार शुरुआत
  • 761 आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल
  • 3500 खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

जगदलपुर: Bastar Olympic 2025:  बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ आज बस्तर संभाग में धूमधाम से किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस भव्य आयोजन का उद्घाटन किया। इस मौके पर 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम भी मौजूद थीं, जिन्होंने ओलंपिक की मशाल को लहराकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

बस्तर ओलंपिक में धमाकेदार शुरुआत (Bastar Olympic opening ceremony)

बस्तर ओलंपिक में इस बार कुल 3500 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो बस्तर संभाग के 32 विकासखंडों से आए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार ओलंपिक में 10 हजार अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता और सफलता का संकेत है। समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना।

3500 खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर (Bastar Naxal surrender players)

Bastar Olympic 2025:  इस प्रतियोगिता में 11 खेलों में 276 विजेता खिलाड़ियों और ऑल ओवर चैंपियन टीम को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही, जिले के एक श्रेष्ठ खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। इस बार बस्तर ओलंपिक में आत्मसमर्पित नक्सली भी भाग ले रहे हैं। कुल 761 आत्मसमर्पित नक्सली इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे, जो क्षेत्र में शांति और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। यह प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।