Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज, सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ, 700 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली भी ले रहे है हिस्सा, देखें लाइव
Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज, सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ, 700 से ज्यादा आत्मसमर्पित नक्सली भी ले रहे है हिस्सा, देखें लाइव
Bastar Olympic 2025/Image Source: IBC24
- बस्तर ओलंपिक में धमाकेदार शुरुआत
- 761 आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल
- 3500 खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
जगदलपुर: Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ आज बस्तर संभाग में धूमधाम से किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस भव्य आयोजन का उद्घाटन किया। इस मौके पर 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम भी मौजूद थीं, जिन्होंने ओलंपिक की मशाल को लहराकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ
https://t.co/TjpsgXeX6n— IBC24 News (@IBC24News) December 11, 2025
बस्तर ओलंपिक में धमाकेदार शुरुआत (Bastar Olympic opening ceremony)
बस्तर ओलंपिक में इस बार कुल 3500 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो बस्तर संभाग के 32 विकासखंडों से आए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार ओलंपिक में 10 हजार अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता और सफलता का संकेत है। समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना।
बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ, सीएम साय डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल #LIVE #Chhattisgarh #Jagdalpur #Bastar #BastarOlympic @ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 https://t.co/Rn5xKVXo4G
— IBC24 News (@IBC24News) December 11, 2025
3500 खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर (Bastar Naxal surrender players)
Bastar Olympic 2025: इस प्रतियोगिता में 11 खेलों में 276 विजेता खिलाड़ियों और ऑल ओवर चैंपियन टीम को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही, जिले के एक श्रेष्ठ खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। इस बार बस्तर ओलंपिक में आत्मसमर्पित नक्सली भी भाग ले रहे हैं। कुल 761 आत्मसमर्पित नक्सली इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे, जो क्षेत्र में शांति और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। यह प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।

Facebook



