ओडिशा के कोरापुट में रिश्वत लेते हुए एक महिला पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार
ओडिशा के कोरापुट में रिश्वत लेते हुए एक महिला पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में एक महिला पुलिस निरीक्षक को बृहस्पतिवार को आरोपी के रिश्तेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
सतर्कता विभाग के बयान में कहा गया है, ‘दासमंतपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) सुकमा हंसदा को आरोपी के एक रिश्तेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।’
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और अदालत ने मामले की डायरी मंगाई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि मामले की डायरी पेश करने और जमानत दिलाने के लिए, प्रकरण के जांच अधिकारी हंसदा ने आरोपी के उस रिश्तेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, जिसने सतर्कता अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि रिश्वत की रकम हंसदा के कब्जे से बरामद कर कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जाल बिछाने के बाद, पुलिस निरीक्षक से जुड़े दो स्थानों पर एक साथ तलाश अभियान चलाया गया ताकि किसी भी अघोषित संपत्ति का पता लगाया जा सके।
इस संबंध में, भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत कोरापुट सतर्कता पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook



