नोएडा में कोविड-19 से एक महिला संक्रमित पाई गई
नोएडा में कोविड-19 से एक महिला संक्रमित पाई गई
नोएडा, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 55 वर्षीय एक महिला को घर पर ही पृथकवास में रखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक उसके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘घर पर ही पृथकवास में रह रही महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी। उसके परिवार के सदस्यों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। ’’
उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और लोगों से आग्रह करते हैं कि वे घबराएं नहीं तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें जिसमें मास्क पहनना और हाथों को नियमित रूप से साफ करना शामिल है।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



