बच्चों के यौन शोषण सामग्री प्रसारित करने के आरोप में आंध्र प्रदेश का एक यूट्यूबर गिरफ्तार

बच्चों के यौन शोषण सामग्री प्रसारित करने के आरोप में आंध्र प्रदेश का एक यूट्यूबर गिरफ्तार

बच्चों के यौन शोषण सामग्री प्रसारित करने के आरोप में आंध्र प्रदेश का एक यूट्यूबर गिरफ्तार
Modified Date: January 7, 2026 / 07:28 pm IST
Published Date: January 7, 2026 7:28 pm IST

हैदराबाद, सात जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के 39 वर्षीय एक यूट्यूबर को सोशल मीडिया मंच के माध्यम से बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री बनाने, अपलोड करने और प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी 2018 से यूट्यूबर के रूप में सक्रिय था और ‘वायरलहब007’ नाम का एक यूट्यूब चैनल संचालित करता था।

उसके इस चैनल में ‘आपत्तिजनक और बच्चों के शोषण’ से संबंधित सामग्री अपलोड तथा प्रसारित की जाती थी।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि इसमें नाबालिगों के साक्षात्कार शामिल थे।

हैदराबाद की साइबर अपराध पुलिस ने 16 अक्टूबर 2025 को यूट्यूब चैनल ‘वायरल हब’ पर बच्चों के शोषण से संबंधित वीडियो प्रसारित होने के बाद एक मामला दर्ज किया।

तकनीकी विश्लेषण के बाद, सामग्री के बाल संरक्षण कानूनों और साइबर कानूनों के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन किए जाने की पुष्टि हुई।

बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान जुटाए गए डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, उसका पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आरोपी ने एक नाबालिग लड़की और एक नाबालिग लड़के का बेहद अश्लील साक्षात्कार लिया और ऐसी सामग्री को सोशल मीडिया मंच पर अपलोड किया, जिससे उसने गंभीर आपराधिक अपराध किए।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में