एएआई को दिल्ली, मुंबई के हवाईअड्डों में हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी: पुरी

एएआई को दिल्ली, मुंबई के हवाईअड्डों में हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी: पुरी

एएआई को दिल्ली, मुंबई के हवाईअड्डों में हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी: पुरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: March 15, 2021 7:43 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को दिल्ली और मुंबई के हवाईअड्डों में सरकार द्वारा हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘जो लोग चिंता जता रहे हैं, उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि दिल्ली का हवाईअड्डा और मुंबई हवाईअड्डा 60 वर्ष के पट्टे पर हैं। ये और छह अन्य हवाईअड्डे पट्टा अवधि समाप्त होने के बाद एएआई के पास वापस आ जाएंगे। इसलिए, बिक गया, जैसा कि वे दावा करते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार पर उन खबरों को लेकर हमला किया, जिनमें कहा गया था कि वह पहले से ही निजीकृत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाईअड्डों में अपनी बची हुई हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के निजीकरण से जनता को नुकसान पहुंचता है और केवल मुट्ठीभर लोगों को लाभ मिलता है।

पुरी ने कहा, “राजनीतिक नेताओं, विशेष रूप से जो लोग शासन की आकांक्षा रखते हैं, उन्हें तथ्यों से परिचित होना चाहिए। न्यू इंडिया के लोग, जो पहले अपने शहर में एक रेलवे स्टेशन चाहते थे, अब न केवल एक हवाईअड्डा चाहते हैं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा चाहते हैं।”

भाषा कृष्ण नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में