सुबह-सुबह ये तीन राशि वाले भूल से भी नहीं करें ये काम, वरना आ जाएगी मुसीबत!

aaj ka rashifal 1 June 2022 : इन तमाम बातों को जानेंगे। चलिए देखते हैं आज क्या कहता है आपका राशिफल..

  •  
  • Publish Date - June 1, 2022 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

luck of these zodiac signs are likely to get rich in Shubh Muhurat

राशिफल। aaj ka rashifal 1 June 2022: सिंह, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा बितेगा है। किन-किन उपायों से आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आज का दिन कौन -कौन से नक्षत्र होते हैं और उनका सिंह राशि वालों में क्या प्रभाव होता है। इन तमाम बातों को जानेंगे। चलिए देखते हैं आज क्या कहता है आपका राशिफल..

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
आज आप पर आलस्य हावी होगा…जिसके कारण काम प्रभावित हो सकता है..
परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है….
आहार का संयम या मीठी चीजें संभल कर खायें.
उपाय –
उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…
माता दुर्गा को दूध चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

वृषभ राशि –
व्यवसायिक संबंधों में खटास….
कोर्ट में धन संबंधित विवाद…..
व्यर्थ की यात्रा…..
उपाय –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें,

मिथुन राशि –
स्थान परिवर्तन के योग….
कार्यक्षेत्र में लाभ….
पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति…..
शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें…

कर्क राशि –
मनोबल काफी अच्छा रहेगा…
काम में अच्छी सफलता मिलेगी…
आतुरता के कारण शारीरिक कष्ट की संभावना…
शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…

सिंह राशि –
सत्तापक्ष के सहयोग से कोई काम पूरा हो सकता है…
विरोधी शांत हो जायेगें…
उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..

कन्या राशि –
आज आपकी पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है ….
आज बेहद प्रसन्नतादायी एवं संतुष्टि दायक होगा…
कोई उपहार देने या लेने की संभावना…
उपाय आजमायें-
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…

तुला राशि –
घरेलू स्थल में किसी काम को लेकर विवाद की स्थिति आज निर्मित हो सकती है…
चोरी या आगजनी से हानि की संभावना…
आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….
उपाय –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

वृश्चिक राशि –
नौकरी में उन्नति के योग….
संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं…
पुराने अल्सर या पथरी जैसी बीमारी आज कष्ट दे सकता है.
उपाय करें –
उॅ रां राहवे नमः का जाप करें…
काली चीजों का दान करें…

धनु राशि –
काम में विफलता….
छोटे बच्चों को चोट की संभावना….
राज्यपक्ष से लाभ….
शांति के लिए –
ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….

मकर राशि –
धन, संपत्ति की प्राप्ति में बाधा….
काम में सफलता में विलंब….
कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट….
शांति के लिए
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें…

कुंभ राशि –
आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं…
अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आप कोई काम करना चाहेंगे…
आज आपके द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट आपके दिल से लिया गया फैसला होगा…
उपाय करें….
ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….

मीन राशि –
आज विवाद समाप्त करने हेतु प्रयास करेंगे…
एकाग्रता प्राप्ति में सफलता मिल सकती है….
आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव…
उपाय करें….
प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अर्ध्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..