Jalandhar West Assembly By-election Result: उपचुनाव में भी खुला आम आदमी पार्टी का खाता, इस सीट से दर्ज की बड़ी जीत
उपचुनाव में भी खुला आम आदमी पार्टी का खाता, Aam Aadmi Party won the by-election on Jalandhar West Assembly seat
Gang Rape Crime News
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भगत को 55,246 वोट मिले जबकि अंगुराल को 17,921 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 16,757 वोट मिले।
Read More : Anant-Radhika Wedding: खुद को रोक नहीं सके दिग्गज, जमकर थिरके अनंत-राधिका की शादी में
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1,242 वोट मिले जबकि बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार को 734 मत मिले। आप विधायक के तौर पर अंगुराल के इस्तीफे के कारण यह सीट रिक्त हुई थी। वह मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे।

Facebook



