Botad MLA Umesh Makwana Resigns: उपचुनाव में मिली जीत के जश्न के बीच ‘आप’ को जोरदार झटका, दिग्गज विधायक ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

Botad MLA Umesh Makwana Resigns: उपचुनाव में मिली जीत के जश्न के बीच 'आप' को जोरदार झटका, दिग्गज विधायक ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 12:55 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 12:55 PM IST
Botad MLA Umesh Makwana Resigns/Image Credit: Facebook

Botad MLA Umesh Makwana Resigns/Image Credit: Facebook

HIGHLIGHTS
  • बोटाद विधायक उमेश मकवाना ने दिया इस्तीफा
  • पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
  • विसावदर सीट पर उपचुनाव में 'आप' को मिली जीत

Botad MLA Umesh Makwana Resigns: गुजरात। Botad MLA Umesh Makwana Resign: गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) को उपचुनाव में मिली जीत के बीच पार्टी को जोरदार झटका लगा है। बोटाद विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मकवाना ने पत्र में लिखा कि, “इस समय मेरी सामाजिक सेवाएं कम हो रही हैं, इसलिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पार्टी के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा।”

Read More: Toll Tax: बाइक चालकों को भी देना पड़ेगा टोल टैक्स, जुलाई से लागू हो रहा नियम, उल्लंघन करने पर लगेगा इतना जुर्माना

मकवाना ने पत्र में बताई वजह

मकवाना ने कहा कि, ‘मैं आम आदमी पार्टी में पिछले 2.5 साल से संयुक्त सचिव के पद पर हूं। इसके अलावा गुजरात विधानसभा में पार्टी दंडक के रूप में सेवा कर रहा हूं। फिलहाल मेरी समाजाकि सेवाएं कम होने से, मैं आम आदमी पार्टी के तमाम पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’ उन्होंने यह साफ किया है कि वह पार्टी के सदस्य बने रहेंगे और एक कार्यकर्ता की भूमिका में काम करेंगे। उन्होंने केजरीवाल से कहा, ‘मुझे सभी पदों और जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए आपसे अनुरोध है।’

Read More: IRFC Share Price: लाखों के फायदे से बस कुछ कदम दूर! PSU स्टॉक से खुलने वाली है निवेशकों की किस्मत… 

विसावदर सीट पर उपचुनाव में जीत का जश्न

मकवाना ने यह कदम तब उठाया है जब विसावदर सीट पर उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत से पार्टी में जश्न का महौल है। एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया का मुंह मीठा कराते हुए गुजरात में 2027 में सरकार बनाने का भरोसा जताया था।

Botad MLA Umesh Makwana Resign/Image Credit: ANI