बेंगलुरु, 12 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने अभिनेता यश अभिनीत कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीज़र में कथित अश्लील दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को कर्नाटक राज्य महिला आयोग (केएसडब्ल्यूसी) में शिकायत दर्ज कराई और उचित कार्रवाई की मांग की।
‘आप’ की प्रदेश इकाई की महिला शाखा की नेताओं ने राज्य महिला आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और इस संबंध में शिकायत सौंपी।
‘आप’ की प्रदेश सचिव उषा मोहन ने पत्र में दावा किया, ‘इस फिल्म के टीज़र में अश्लील सामग्री महिलाओं और बच्चों के सामाजिक कल्याण को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है। उम्र से संबंधित किसी भी चेतावनी के बिना सार्वजनिक रूप से जारी किए गए ये दृश्य महिलाओं की गरिमा को कम करते हैं और कन्नड़ संस्कृति का अपमान करते हैं।’
‘समाज, विशेष रूप से नाबालिगों पर प्रतिकूल प्रभाव’ का हवाला देते हुए, पार्टी ने आयोग से तुरंत हस्तक्षेप करने और राज्य सरकार के अधिकारियों को टीज़र पर प्रतिबंध लगाने तथा इसे सोशल मीडिया मंचों से हटाने का निर्देश देने का आग्रह किया।
‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के निर्माताओं ने आठ जनवरी को यश का पहला लुक जारी किया, जिसमें उन्हें ‘राया’ के रूप में पेश किया गया। यह टीज़र अभिनेता के 40वें जन्मदिन पर साझा किया गया था।
हालांकि, एक अन्य वर्ग ने टीज़र और फिल्म की टीम का जमकर बचाव किया।
भाषा नोमान नरेश
नरेश