School Closed Tomorrow/Image Source: symbolic
नई दिल्ली: School Closed Tomorrow देश के कई हिस्सों में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में अभी भी शीतलहर और बर्फबारी से लोग परेशान हो गए हैं। हालत को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी दे दी गई है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है और कई स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। छात्रों के सेहत और सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 जनवरी के लिए नए निर्देश जारी किए हैं।
बढ़ते ठंड को देखते हुए जयपुर में कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों में 12 और 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 14 जनवरी से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। नागौर में कक्षा 5 तक के स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। दौसा में कक्षा 8 तक के सभी छात्रों के लिए 12 जनवरी से अवकाश घोषित किया गया है। सीकर में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद किए गए हैं। जालोर में कक्षा 5 तक के स्कूल 12 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। झुंझुनूं में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। झालावाड़/जूनागढ़ में कक्षा 5 तक के स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। डूंगरपुर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
बढ़ते ठंड को देखते ही प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि सभी अपने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए। राज्य में ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी रहने की संभावना है, ऐसे में आने वाले दिनों में स्कूलों को लेकर और भी आदेश जारी किए जा सकते हैं।