वीबी- जी राम जी पर ‘आप’ सरकार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरह काम कर रही: जाखड़
वीबी- जी राम जी पर ‘आप’ सरकार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरह काम कर रही: जाखड़
Khargone Highway Traffic Jam/ image source: iBC24
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी जी राम जी) अधिनियम के विरोध में विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के लिए जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय किसी ‘इवेंट मैनेजमेंट’ कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार एक और ‘प्रचार अभियान’ की तैयारी कर रही है।
पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के वीबी- जी राम जी अधिनियम के विरोध में 30 दिसंबर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है।
यह अधिनियम 20 साल पुराने मनरेगा कानून की जगह लाया गया है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड ने शनिवार को दावा किया था कि नया ग्रामीण रोजगार कानून गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों, अनुसूचित जाति समुदायों और मनरेगा पर निर्भर ग्रामीण मजदूरों को बुरी तरह प्रभावित करेगा।
भाजपा नेता जाखड़ ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि मान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और उसके पास गिनाने लायक कोई उपलब्धि नहीं है।
उन्होंने विशेष सत्र की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘इसलिए, यह हर दिन नया दुष्प्रचार कर रही है।’’
जाखड़ ने कहा कि बेहतर होगा अगर सरकार राज्य में ‘बिगड़ती’ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने और ‘‘लगभग रोजाना हो रही हत्याओं और जबरन वसूली की धमकियों पर विचार-विमर्श करने’’ के लिए एक विशेष सत्र बुलाए।
भाषा जितेंद्र शफीक
शफीक

Facebook



