आप नेता भगवंत मान ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

आप नेता भगवंत मान ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

  •  
  • Publish Date - March 12, 2022 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

चंडीगढ़, 12 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा,जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की और राज्यपाल साहब ने उसे मंजूर कर लिया।’’

मान (48) को मोहाली में शुक्रवार को हुई पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया।

मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा।

मान ने बताया, ‘‘हमने पंजाब के लोगों को आमंत्रित (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) किया है। उस दिन हर पंजाबी शपथ लेगा…हम पंजाब की प्रगति के लिए सबकुछ कुर्बान कर देने का संकल्प लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।’’

मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर मान ने कहा,, ‘‘ मंत्रिमंडल अच्छा होगा। ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।’’

उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।

मान और केजरीवाल रविवार को स्वर्ण मंदिर, दुर्गानिया मंदिर और श्री राम तीर्थ मदिंर में प्रार्थना करेंगे। दोनों नेता अमृतसर में आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लेंगे जो आप को चुनाव में भारी जीत देने पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ‘आप’ ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज की है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश