नयी दिल्ली, 12 दिसम्बर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित सिरी फ़ोर्ट खेल परिसर में शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह नियमों के विरुद्ध है और परिसर में आने वाले खेल प्रेमियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
शून्यकाल में मुद्दा उठाते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सिरी फ़ोर्ट खेल परिसर में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस सहित कई खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं और यहां सभी आयु वर्ग के खेल प्रेमी आते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल शर्मा यहां क्रिकेट प्रशिक्षण देते हैं।
सिंह ने कहा कि जब से परिसर में शराब दुकान का लाइसेंस जारी किया गया तब से वहां भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि खेल के नियमों में परिसर के भीतर शराब और धूम्रपान सख़्त रूप से प्रतिबंधित है।
उन्होंने दावा किया कि 15 मार्च 2018 को परिसर में शराब के सेवन पर क्लब के 28 सदस्यों की सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने पूछा, “जब 28 सदस्यों की सदस्यता रद्द की जा सकती है, तो शराब की बिक्री की अनुमति कैसे दी गई?”
उन्होंने एक आरटीआई आवेदन के जवाब का हवाला दिया जिसमें डीडीए ने स्वीकार किया कि खेल परिसर में शराब दुकान का लाइसेंस जारी किया गया, लेकिन जब पूछा गया कि क्या यह नियमों के अनुरूप है, तो जवाब ‘नहीं’ में मिला।
सिंह ने मांग की कि सिरी फ़ोर्ट खेल परिसर का शराब लाइसेंस तत्काल निलंबित किया जाए।
भाषा मनीषा माधव
माधव