इस बार रिश्वत लेते थमा गए विधायक महोदय, विजिलेंस ने बरामद किए पैसे, PA समेत लिया हिरासत में

MLA Amit Rattan Kotfatta arrested : पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। आप विधायक अमित रतन कोटफट्टा

इस बार रिश्वत लेते थमा गए विधायक महोदय, विजिलेंस ने बरामद किए पैसे, PA समेत लिया हिरासत में

Former minister Yakub Memon

Modified Date: February 16, 2023 / 10:21 pm IST
Published Date: February 16, 2023 10:21 pm IST

चंडीगढ़ : MLA Amit Rattan Kotfatta arrested : पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। आप विधायक अमित रतन कोटफट्टा को विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विधायक और उनके पीए को गाड़ी में 4 लाख रुपये की रिश्वत बरामद हुई है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन बठिंडा ग्रामीण से चुने गए थे। पंजाब में इससे पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरायरी पर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अपनी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : 90 हजार की स्कूटी के लिए युवक ने खरीदा 1.12 करोड़ का नंबर, प्रदेश में VVIP नंबर खरीदने की लगी होड़ 

MLA Amit Rattan Kotfatta arrested : जानकारी के अनुसार गांव घुड़ा की महिला सरपंच सीमा रानी का ग्राम अनुदान अटका हुआ था। जिसे लेकर वह विधायक से मिलीं। महिला सरपंच के पति प्रीतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें 4 साल से बीडीपीओ कार्यालय से अनुदान नहीं मिल रहा था और परेशान किया जा रहा था। इस संबंध में जब वह विधायक से मिले तो पीए रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख रुपये की मांग की और शाम तक पैसे देने को कहा, लेकिन उन्हें उस दिन आधा और गुरुवार को बाकी पैसे देने पड़े।

 ⁠

यह भी पढ़ें : शौक पूरा करने के बाद बिना पैसे दिए कल्टी ले रहा था युवक, युवती ने पकड़कर पीटा, सामने आया वीडियो

विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया

MLA Amit Rattan Kotfatta arrested : महिला सरपंच के पति के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी वरिंदर कुमार से की। इसके बाद विधायक गुरुवार को बठिंडा सर्किट हाउस पहुंचे। उनके पीए रेशम सिंह ने जब गाड़ी में 4 लाख रुपए रखे तो विधायक अमित रतन उतरकर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की तो रेशम सिंह भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया। उसके बाद विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया है और सर्किट हाउस में पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : 14 मार्च से प्रदेश का बजट सत्र, इन मुद्दों पर जमकर होगी पक्ष और विपक्ष में बहस … 

पहले भी 2 कैबिनेट मंत्रियों पर लगे थे आरोप

MLA Amit Rattan Kotfatta arrested : दरअसल आम आदमी पार्टी के इस तीसरे विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरायरी पर आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें अपनी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.