AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार, महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसे लेकर…
3 arrested including AAP MLA's brother-in-law, woman made serious allegation :AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार, महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसे लेकर...
नई दिल्ली। AAP MLA’s brother-in-law Arrested : राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ACB (एन्टी करप्शन ब्रांच) ने आम आदमी पार्टी के विधायक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों को एक महिला को पार्षद का टिकट दिलाने के लिए रिश्वत मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
Read More : बीच सड़क आग का गोला बन गया पेट्रोल टैंकर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि आप विधायक के साले और अन्य 2 लोगों ने एक महिला को पार्षद का टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रुपए मांगा। जिसमें से 55 लाख रुपये दिए जा चुके थे। इसके बावजूद महिला को टिकट नहीं मिला। मामले में विधायक के साले के अलावा पीए विशाल पांडेय और एक अन्य आरोपी प्रिंस रघुवंशी को भी गिरफ्तार अरेस्ट किया गया है। बता दें आप विधायक के साले का नाम ओम सिंह हैं।
MLA को दिए 35 लाख रुपये
ये पूरा मामला कमला नगर के वार्ड नम्बर 69 का है। यहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्टी से टिकट की मांग की थी। बताया गया कि MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलवाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे। शिकायतकर्ता ने बताया की 55 लाख रुपये मिलने के बाद भी उसे पार्षद का टिकट नहीं मिला।

Facebook



