Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर AAP सांसद आतिशी का तंज, ये केवल मूर्ख बना रहे है, यहां जाने पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 06:24 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 06:24 PM IST

Women Reservation Bill: नई दिल्ली। नारी शक्ति अधिनियम 2023 यानी महिला आरक्षण बिल को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जमकर बरसी है। मंत्री और आप नेता आतिशी ने पार्टी के ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह विधेयक मैं आपको बता दूं कि 2024 लागू नहीं हो सकते। बीजेपी को महिलाओं के कल्याण और उनके उद्धार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखती है। उन्होंने दावा किया कि यह महिला आरक्षण विधेयक नहीं, बल्कि महिलाओं को मूर्ख बनाने वाला बिल है।

यह भी पढ़ेंः Women Reservation Bill: सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, राबड़ी देवी, महबूबा मुफ्ती, असदुद्दीन ओवैसी और AAP ने क्या कहा? यहां जाने

 

Women Reservation Bill: सांसद आतिशी ने आगे कहा कि हमारी केंद्र की बीजेपी सरकार से अनुरोध है कि इस महिला आरक्षण विधेयक से परिसीमन, जनगणना के प्रावधानों को हटाने और 2024 के लोकसभा चुनाव में आरक्षण को ग्राउंड पर क्रियान्वित करे। मेरा सवाल है कि सरकार ने परिसीमन और जनगणना के प्रावधानों को क्यों शामिल किया गया है? इसका मतलब यही होता है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Gang Rape: नौकरी दिलाने के बहाने विधवा महिला से 14 दिनों तक किया ये गंदा काम बच्चे को भी उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें