आप सांसद राघव चड्ढा ने सेवा प्रदाता कंपनी का प्रतिनिधि बनकर घर-घर पहुंचाया सामान,वीडियो साझा किया

आप सांसद राघव चड्ढा ने सेवा प्रदाता कंपनी का प्रतिनिधि बनकर घर-घर पहुंचाया सामान,वीडियो साझा किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:36 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:36 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह सेवा प्रदाता कंपनी ‘ब्लिंकइट’ के प्रतिनिधि की तरह के कपड़े पहने और ऑर्डर की आपूर्ति करते हुए दिख रहे हैं। चड्ढा ने ऐसा करके ‘गिग वर्कर्स’ की दैनिक कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित किया और भारत के तेजी से बढ़ते त्वरित वाणिज्य क्षेत्र में कामकाज की बेहतर परिस्थितियों संबंधी अपनी मांग को दोहराया।

चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ‘‘बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर। मैंने उनका दिन जिया।’’

आप नेता ने कहा कि वह नीतिगत बहसों से दूर रहकर जमीनी स्तर पर जीवन देखना चाहते हैं।

वीडियो में पंजाब के राज्यसभा सांसद को ब्लिंकइट की पीली वर्दी और हेलमेट पहने हुए, सेवा प्रदाता कंपनी के एक प्रतिनिधि की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर शहर भर में कई ऑर्डर पर सामान की अपूर्ति करते हुए देखा जा सकता है।

चड्ढा ‘त्वरित वाणिज्य मंचों’ (क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म) द्वारा 10 मिनट में आपूर्ति करने के वादे के मुखर आलोचक रहे हैं। उनका तर्क है कि ऐसी समय सीमाएं श्रमिकों को अवास्तविक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सड़क पर जोखिम उठाने के लिए मजबूर करती हैं।

इससे पहले, राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए, उन्होंने सदन से आग्रह किया कि वह सुविधा से परे जाकर ‘अल्ट्रा-फास्ट’ आपूर्ति की मानवीय कीमत पर भी विचार करे।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये लोग रोबोट नहीं हैं। वे भी किसी के पिता, पति, भाई या बेटे हैं। सदन को उनके बारे में सोचना चाहिए। और इस दस मिनट में आपूर्ति से जुड़ी इस क्रूरता का अंत होना चाहिए।’

अपने नवीनतम पोस्ट के माध्यम से चड्ढा ने वास्तविक अनुभवों के आधार पर उस बहस को रेखांकित करने की कोशिश की और आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों और उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

भाषा तान्या नरेश संतोष

संतोष