‘झूठ बोले कौवा काटे’, AAP सांसद राघव चड्ढा को चोंच मार गया कौआ, BJP ने तस्वीर पोस्ट कर लिए मजे
AAP MP Raghav Chadha was pecked by a crow: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौआ चोंच मार गया।
Raghav chaddha reply on crow photo
नई दिल्ली। मानसून सत्र में कई सांसद पहुंच रहे हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों में टकरार साफ देखी जा रही हैं। मणिपुर को लेकर लगातार विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। मानसून सत्र में भाग लेने के लिए जब आप सांसद राघव चड्ढा संसद पहुंचे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौआ चोंच मार गया। वे मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे। इस पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कौवे ने उनके ऊपर हमला किया और वे उससे बचने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं।
read more : Khandwa news: चक्काजाम करना पड़ा भारी पार्षद सहित 20 लोगों पर FIR, जानिए क्या है माजरा
बीजेपी ने तस्वीर पोस्ट कर लिए मजे
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई लोग इस तस्वीर को देख मजे भी ले रहे है। तो वहीं बीजेपी ने भी तस्वीर को पोस्ट कर मजे ले लिए। बीजेपी ने इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए राघव चड्ढा पर तंज कसा। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह लिखा गया कि श्झूठ बोले कौवा काटेए आज तक सिर्फ सुना थाए आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा !
झूठ बोले कौवा काटे 👇
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
राहुल चड्डा ने किया पलटवार
वहीं, इस बीजेपी के ट्वीट पर राघव चड्ढा ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा-‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’ आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया। बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर इस ट्वीट को 12 हजार लोगों ने लाइक किया जबकि 2977 लोगों ने रीट्वीट किया है। वहीं इसपर लोगों के ढेर सारे कमेंट आए हैं।एक यूजर ने लिखा ‘अब ये लोग बोलेंगे ये कौवा भी मोदी जी भेजे हैं।
‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया https://t.co/skKUCm4Kbs
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023

Facebook



