Republic Day 2024: झांकी पर गरमाई सियासत ! 26 जनवरी पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, बौखलाकर आप प्रवक्ता ने पीएम मोदी को घेरा
Republic Day 2024: झांकी पर गरमाई सियासत ! 26 जनवरी पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, बौखलाकर बोलीं आप सांसद- 'काश पीएम मोदी..'
26th January Republic Day Parade
26th January Republic Day Parade: नए साल की शुरुआत के साथ देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिल्ली में के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। बताया जा रहा है, कि आज के गणतंत्र दिवस की परेड के लिए सुरक्षाकर्मियों की रिहर्सल शुरू की गई है। वहीं, बात करें 26 जनवरी में कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकी की तो पंजाब के बाद अब दिल्ली की झांकी को अनुमति नहीं दी गई है।
Read more: Bulandshahr Road Accident: घने कोहरे का कहर… जोरदार टक्कर से एक के बाद एक ट्रक में घुसे कई वाहन, कई लोगों को आईं गंभीर चोटें
मिली जानकारी के अनुसार, परेड में शामिल होने वाली झांकियों को चयन करने वाली केंद्र सरकार की समिति ने पंजाब के बाद अब दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं, अब इस मामले को लेकर आप (आम आदमी पार्टी) ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है। आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की गंदी राजनीति का पुख्ता उदाहरण है।
Read more: Board Exams: अब सब्जेक्ट्स की नो टेंशन…! 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम, अपनी पसंद का विषय चुनने की मिलेगी आजादी
बता दें कि वर्ष 2020 के बाद 2022 में भी दिल्ली सरकार की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं हो पाई थी। इसके बाद इस साल भी दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं करने पर आप का कहना है कि दिल्ली और पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस पर मौका न देना दुर्भाग्यपूर्ण है। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि काश पीएम मोदी का दिल भी दिल्लीवालों जितना बड़ा होता और गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली अपना मॉडल सामने रख पाती।

Facebook



