Bulandshahr Road Accident
त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सड़के घने कोहरे की चादरों से ढक जा रही है, जिसके चलते रास्ते सही तरीके से दिखाई नहीं दे रहे और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में सुबद सुबह दर्दानाक हादसा हो गया। कोहरे के कहर के चलते हाईवे पर आपस में कई वाहन टकरा गई।
बताया जा रहा है कि कोहरे में विजुअलिटी कम होने से दिखाई ना देना हादसे का कारण बना। हादसे के बाद एक के बाद एक वाहन ट्रक में घुसते चले गए जिसके बाद हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू किया। पुलिस ने बताया कि जोरदार टक्कर लगने से कई वाहने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कई लोग चोटिल हुए तो वहीं, कई की हालत गंभीर है।
बता दें कि इन दिनों कोहरे के चलते रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। ऐसे में अगर आप कही बाहर जा रहे हैं तो गाड़ी की लाइट जलाकर रखें, जिससे सामने वाले को आपकी गाड़ी दिखने में मदद मिले। साथ ही तेज रफ्तार से वाहन चलाने में सावधानी बरतें।